किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में एक स्वतंत्र शेयर मार्केट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. एक आम आदमी तो आज भी शेयर मार्केट को सट्टा बाज़ार ही समझता है. कई लोगो ने इसमें पैसे खोये भी होंगे, पर क्या आपने सोचा की शेयर मार्केट क्यों होता है, इसका क्या महत्व है, और आप कैसे इसमें अपना योगदान दे कर न सिर्फ अपनी बचत का बेहतर इन्वेस्टमेंट जरिया पा रहे है बल्कि आप देश की अर्थव्यवस्था में भी सहयोग कर रहे है, कैसे ??
आइये पहले हम इसे मूल रूप से समझते है, शेयर क्या है ?
जब कोई कंपनी अपना व्यवसाय आरंभ करती है, तो उसे पूंजी चाहिए. इसके तीन तरीके है पहला स्वपुंजी, दूसरा बैंक तीसरा आम आदमी से सहयोग जिसे हम शेयर कहते है, पहला और दूसरा तरीका तो सबकी समझ में आता है लेकिन कोई आम आदमी क्यों किसी कंपनी में अपनी कमाई लगाएगा ? पहला तो कंपनी उसे अपने लाभ में हिस्सेदारी देती है, अगर कंपनी ने अच्छा व्यवसाय किया तो वह उस लाभ का अंश अपने शेयरहोल्डर्स को लाभांश (डिविडेंड) के रूप में देती है.
कंपनी अपने शेयर आम लोगो को बेचने के लिए IPO लाती है जो की निश्चित शेयर के लिए होता है, अगर लोगो को लगता है की कंपनी आगे चल कर अच्छा मुनाफा कमाएगी, तो लोग उसके शेयर खरीदेंगे. अब IPO बंद होने के बाद जो लोग शेयर नहीं खरीद पाए वो क्या करेंगे क्योंकी उन्हें लगता है की ये कंपनी आगे चल कर अच्छा करेगी, तो वो लोग ज्यादा दाम दे कर उनलोगों के शेयर खरीद सकते है, जिन्हें IPO में शेयर मिले है, इस खरीदी बिक्री को नियंत्रित करने के लिए ही शेयर मार्केट होते है जैसे भारत में NSE, BSE है.
अब आप समझे की जितना ज्यादा लोग खरीदी बिक्री करेंगे उतना कंपनी के लिए पूंजी जुटाना आसान होगा, क्योकि बैंक और स्वपुंजी की अपनी एक सीमा है, इस तरह से कंपनी अपने व्यवसाय को बड़ा सकती है, इससे देश की कमाई भी बढेगी, लोगो को रोजगार भी मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी.
इस व्यवस्था का कंपनी गलत फायदा न उठाये इसीलिए देश में SEBI जैसी रेगुलेटरी ऑथोरिटी होती है, जो यह निश्चित करती है की आप का पैसा सुरक्षित रहे एवं सही तरीके से इस्तेमाल हो.
अब आप किस तरह से मुनाफा कमा सकते है, तो एक ही तरीका है, आप यह अनुमान लगा कर इन्वेस्ट करे की उस कंपनी का भविष्य कैसा है, क्योकि जितना अच्छा उस कम्पनी का लाभ होगा उतना उसके शेयर की मांग होगी एवं जीतनी मांग होगी उतना ही उसका मार्केट रेट ज्यादा होगा. और हां कंपनी को अपना business करने के लिए आप को टाइम तो देना पड़ेगा ना इसीलिए सब्र जरुर रखिये.. अगर आप इस मुलभुत सिधांत को समझ गए तो आपको कभी सेंसेक्स और निफ्टी के बड़ने और घटने से फरक नहीं पड़ेगा.. और आप निश्चित ही मुनाफे में रहेंगे.
No comments:
Post a Comment