आपसे ज्यादा कुछ न कहते हुए दिखा रहा हु एक ऐसा विडियो, जिसमे सुनीता कृष्णन, एक सामाजिक कार्यकर्ता, अपनी बात कह रही है, सारी कहानी बंया करता एक ऐसा विडियो जो शायद आप को रोने को मजबूर करदे.
Showing posts with label knowledge. Show all posts
Showing posts with label knowledge. Show all posts
Sunday, May 16, 2010
Tuesday, April 27, 2010
ब्राह्मण की समस्या और मेनेजमेंट का मंत्र
एक बार एक ब्राह्मण जिस का नाम सेवाराम था, बीरबल के पास गया और बोला मेरे पूर्वज प्रकांड पंडित और विद्वान् थे सभी लोग उन्हें पंडितजी बुलाते थे, मेरे पास पैसा नहीं है और ना ही मुझे इसकी चाहत है, पर मेरी एक ही इच्छा है, की लोग मुझे पंडित जी कह कर बुलाये। सेवाराम ने बीरबल से पूछा क्या ऐसा हो सकता है।
बीरबल मुस्कुराया और बोला यह तो बहुत आसान है, आज से जो भी तुम्हे पंडित जी बुलाये उसे तुम जोर से डाटो। वहा के बच्चे ब्राह्मण को पसंद नहीं करते थे क्योकि वह उन्हें डाटता था, बीरबल ने बच्चो से कहा सेवाराम को पंडित जी कहो तो वह चिडता है।
बस अब बच्चे उसे चिड़ाने के लिए पंडित जी बुलाते और बीरबल के कहे अनुसार ब्राह्मण उन्हें और जोर से डाटता।
बस फिर क्या था, धीरे धीरे ये नाम फैलता गया और लोग उसे पंडित जी बुलाने लगे। बाद में ब्राह्मण ने डाटना बंद कर दिया पर ये नाम उसके साथ ही चिपक गया।
मंत्र :
आप भी अफवाहों को आपके फायेदे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, अफवाह फैलाने वाले कहानी के बच्चो की तरह हर जगह मौजूद है, आपके ऑफिस में, समाज में, हर जगह।
आप को पता होना चाहिए की कैसे उनसे फायदा उठाना है, देखिये कैसे फ़िल्मी हस्तिया या नेता, उनका इस्तेमाल हमेशा खबरों में रहने के लिए करते है.
बीरबल मुस्कुराया और बोला यह तो बहुत आसान है, आज से जो भी तुम्हे पंडित जी बुलाये उसे तुम जोर से डाटो। वहा के बच्चे ब्राह्मण को पसंद नहीं करते थे क्योकि वह उन्हें डाटता था, बीरबल ने बच्चो से कहा सेवाराम को पंडित जी कहो तो वह चिडता है।
बस अब बच्चे उसे चिड़ाने के लिए पंडित जी बुलाते और बीरबल के कहे अनुसार ब्राह्मण उन्हें और जोर से डाटता।
बस फिर क्या था, धीरे धीरे ये नाम फैलता गया और लोग उसे पंडित जी बुलाने लगे। बाद में ब्राह्मण ने डाटना बंद कर दिया पर ये नाम उसके साथ ही चिपक गया।
मंत्र :
आप भी अफवाहों को आपके फायेदे के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है, अफवाह फैलाने वाले कहानी के बच्चो की तरह हर जगह मौजूद है, आपके ऑफिस में, समाज में, हर जगह।
आप को पता होना चाहिए की कैसे उनसे फायदा उठाना है, देखिये कैसे फ़िल्मी हस्तिया या नेता, उनका इस्तेमाल हमेशा खबरों में रहने के लिए करते है.
Subscribe to:
Posts (Atom)